वेतनमान कम करने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी तेज, समन्वय समिति ने जिला स्तर पर नियुक्त किए प्रभारी, एक सितंबर से प्रदेश भर में शुरू होंगे कर्मचारी आंदोलन
देहरादून।
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति एक सितंबर से प्रदेश भर में वेतनमान कम करने के विरोध में आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसके लिए समन्वय समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके लिए जिलावार प्रभारी नियुक्त किए गए।
यमुना कालोनी सद्भावना भवन में हुई बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि वेतनमान कम करने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने को लेकर सरकार पर दबाव तेज किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जा रहा है। पदोन्नति में शिथिलता का लाभ भी दोबारा देने को दबाव बनाया जाएगा। कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ मिले, इसके लिए सरकार को पुराना वादा याद दिलाया जाएगा। ताकि कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
आंदोलन एक सितंबर से 15 सितंबर तक जारी रहेगा। बैठक में उत्तरकाशी का जिला प्रभारी प्रताप सिंह पंवार, एसएस चौहान, टिहरी मुकेश रतूड़ी, पंचम बिष्ट, पौड़ी और चमोली के लिए मुकेश बहुगुणा, सुभाष देवलियाल, देहरादून पूर्णानन्द नौटियाल, शक्ति प्रसाद भट्टा, हरिद्वार, उधमसिंहनगर अरूण पाण्डे, आरएस सैनी, विक्रम सिंह नेगी, रूद्रप्रयाग राकेश रावत, निशंक सिरोही, नैनीताल, अल्मोड़ा आरएस ऐरी, गिरिजेश काण्डपाल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ नाजिम सिद्दीकी, हरकेष भारती, योगेश उपाध्याय को बनाया गया।
बैठक में अरूण पाण्डेय, प्रताप सिंह पवांर, पूर्णानन्द नौटियाल, पंचम सिंह बिष्ट, एसएस चौहान, मुकेश रतूडी, मुकेश बहुगुणा, सुभाष देवलियाल, अनुपम नौटियाल, आरएस रावत, गोविंद सिंह नेगी, गिरीश भूषण नौटियाल, जीसी पाठक, केआर आर्या आदि मौजूद रहे।