राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सवाल, सब रजिस्ट्रार पद पर कब होंगे प्रमोशन, विभागाध्यक्ष से मिल कर जताया रोष, स्टांप एवं निबंधन विभाग में प्रमोशन लटके, कर्मचारी नाराज 

0
58

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सवाल, सब रजिस्ट्रार पद पर कब होंगे प्रमोशन, विभागाध्यक्ष से मिल कर जताया रोष, स्टांप एवं निबंधन विभाग में प्रमोशन लटके, कर्मचारी नाराज

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्टांप एवं निबंधन विभाग में लंबे समय से लटके प्रमोशन पर नाराजगी जताई। विभागाध्यक्ष डा. इकबाल अहमद से मिल कर आपत्ति जताई गई। तत्काल प्रमोशन की मांग की गई।
परिषद पदाधिकारी ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे ने कहा कि लंबे समय से विभागीय कर्मचारियों के प्रमोशन अटके हुए हैं। पद खाली होने के बाद भी फाइलों को उलझाया जा रहा है। सब रजिस्ट्रार के पद खाली पड़े हैं। पात्र व्यक्ति मौजूद होने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। इससे कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ रहा है। विभागाध्यक्ष की ओर से बताया गया कि प्रमोशन की फाइल शासन स्तर पर लंबित है। इस सम्बन्ध में लगातार रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल को पत्र भेज कर जल्द कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। परिषद को आश्वासन दिया कि सभी लंबित प्रमोशन जल्द कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here