उत्तराखंड में बुधवार को 4 चार मरीजों की मौत, 439 मिले कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
दूसरे दिन भी प्रदेश में चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, एम्स ऋषिकेश में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें तीन पुरुष और एक महिला मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 140 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 10886 पहुंच गई है। जबकि 6687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्हें घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में आए लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
यहां बता दें कि दो दिन पूर्व, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ किसी काम से देहरादून गए थे। बुधवार को वे देहरादून से रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्हें बुखार की शिकायत होने पर वे जिला अस्पताल पहुंचे।
यहां उन्होंने अपना टेस्ट कराया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। इसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे की भी एंटीजन जांच की गई।
जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की एंटीजन जांच की गई थी। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को होम आइसोलेट किया गया है।