सात दिन के लिए सचिवालय को किया जाए बंद, सचिवालय संघ ने उठाई मांग, सभी संवर्गीय संघों को बैठक के लिए बुलाया
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ की आपात बैठक शुक्रवार को होगी। सचिवालय परिसर में कोरोना संक्रमण के अत्यधिक प्रभावी होने के कारण सचिवालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य व जान माल की सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव विमल जोशी ने कहा कि मौजूदा समय में सचिवालय में 30 से 35 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। कई सदस्यों के पारिवारिक सदस्य भी संक्रमित हैं। इसके बाद भी सचिवालय परिसर, अनुभागों में सेनेटाइजेशन नहीं किया जा रहा है। जहां अनुभागों में कर्मचारी संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां कमरों को सील भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सचिवालय संघ का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाना है।
इसके लिए सभी संवर्गीय संघों की बैठक बुलाई गई है। क्योंकि सचिवालय प्रशासन विभाग कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में सभी संवर्गों की बैठक कर सचिवालय को कम से कम एक सप्ताह के लिए बंद किए जाने का फैसला लिया जाएगा। इस पर सभी के विचार लिए जाएंगे। सभी संघों से एक एक पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।