आखिरी सैंकेंड तक बना रहा संस्पेंस, टीएसआर को हटा कर टीएसआर को सीएम बना कर चौंकाया, मंच पर बैठे हुए दावेदारों के चेहरे के पल पल बदलते रहे रंग 

0
61

आखिरी सैंकेंड तक बना रहा संस्पेंस, टीएसआर को हटा कर टीएसआर को सीएम बना कर चौंकाया, मंच पर बैठे हुए दावेदारों के चेहरे के पल पल बदलते रहे रंग

देहरादून।

भाजपा केंद्रीय संगठन ने उत्तराखंड से टीएसआर सरकार को हटा कर टीएसआर सरकार को ही बना कर सभी को चौंका दिया। आखिरी सैकेंड तक सस्पेंस बना कर रखा गया।
मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रखा। नाम सामने रखने से पहले उन्होंने एक भूमिका रखी। इसे लेकर पल पल दावेदारों के चेहरे की भाव भंगिमाएं बदलती रहीं। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो किसके नाम का प्रस्ताव करने जा रहे हैं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि ऐसे शख्स को नेता की जिम्मेदारी दी जा रही है, जिसका लंबे समय तक संघ से जुड़ाव रहा। संघ में स्वयं सेवक के रूप में उन्होंने काम किया। इसे लेकर कभी नजर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की ओर गई, तो कभी सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की ओर। किसी ने भी कयास नहीं लगाया कि ये जिक्र तीरथ सिंह रावत के लिए हो रहा है। जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उस शख्स को मैंने संघ की शिक्षा दी है और उनके साथ एक लंबा समय गुजारा है, तब कहीं हल्का आभास तीरथ रावत की ओर हुआ। उसके बाद उन्होंने सीधे तीरथ रावत के नाम की घोषणा की, तो जो चेहरे अभी तक चमक रहे थे, वे अचानक मुरझाए हुए नजर आने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here