त्रिवेंद्र सरकार की नीति के मुरीद हुए बॉलीवुड के ये कलाकार, ट्विट कर सरकार को कहा थैंक्स
देहरादून।
त्रिवेंद्र सरकार की फिल्मों की शूटिंग को उत्तराखंड में बढ़ावा देने को बनाई गई नीति की बालीवुड स्टार शाहिद कपूर ने दिल खोल कर तारीफ की। शाहिद कपूर की ये चौथी फिल्म है, जिसकी वो उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं। विवाह, बत्ती गुल मीटर चालू व कबीर खान के बाद फिल्म जर्सी की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है। शाहिद कपूर के साथ ही फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार की तारीफ की है।
शाहिद ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह उत्तराखंड सरकार से मिले सहयोग व प्रभावी फिल्म नीति से प्रभावित हैं। शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट को जो शानदार अनुभव हुए उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकते। शूटिंग के दौरान उन्हें शानदार लोकेशन पर जाने का मौका मिला। फिल्म की शूटिंग मालदेवता, सहस्त्रधारा बाईपास, दून स्कूल, गोरखा मिलिट्री स्कूल, डाट काली रोड क्षेत्र में हुई।