कर्मचारीराज काजविविध तीन प्रशिक्षु आईएएस को तैनाती, बनाया एसडीएम By admin - June 27, 2021 0 63 Share WhatsAppFacebookTwitterEmail तीन प्रशिक्षु आईएएस को तैनाती, बनाया एसडीएम देहरादून। शासन ने तीन प्रशिक्षु आईएएस को तैनाती दी है। अभिनव शाह को एसडीएम चमोली, जय किशन एसडीएम रुद्रप्रयाग, नंदन कुमार एसडीएम पिथौरागढ़ बनाए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए।