Site icon GAIRSAIN TIMES

ऑनलाइन माध्यम से आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित की

ऑनलाइन माध्यम से आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित की

जीटी रिपोर्टर देहरादून

आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल के माध्यम से दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुदद्ों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया हैए महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। उन्होने कहा कि आज मुझे बहुत वेदना पूर्वक कहता हूॅ कि बेशक वो आज हमारे बीच में नही है पर उनके सपनों को पूरा करने का काम हम करेगें। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार व मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा जी राज्य के जनसरोकारों के लिये निरंतर सघर्ष करती रही है अपने राज्यसभा व मेयर के कार्यकाल में उन्होने कई कीर्तिमान स्थापित किये है उनकी कमी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खल्ती रहेगी। इस अवसर पर कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, विवेक मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सोनवीर सिंह, दीपक कुमार, कर्म सिंह सैनी, सरदार गगन दीप सिंह, विपिन रतूड़ी, सरदार ड़ी पी सिंह, बृज पाल, नरेश, सन्नी गुरुंग, राजेश पांतरी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version