ऑनलाइन माध्यम से आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित की
जीटी रिपोर्टर देहरादून
आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल के माध्यम से दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुदद्ों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया हैए महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। उन्होने कहा कि आज मुझे बहुत वेदना पूर्वक कहता हूॅ कि बेशक वो आज हमारे बीच में नही है पर उनके सपनों को पूरा करने का काम हम करेगें। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार व मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा जी राज्य के जनसरोकारों के लिये निरंतर सघर्ष करती रही है अपने राज्यसभा व मेयर के कार्यकाल में उन्होने कई कीर्तिमान स्थापित किये है उनकी कमी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खल्ती रहेगी। इस अवसर पर कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, विवेक मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सोनवीर सिंह, दीपक कुमार, कर्म सिंह सैनी, सरदार गगन दीप सिंह, विपिन रतूड़ी, सरदार ड़ी पी सिंह, बृज पाल, नरेश, सन्नी गुरुंग, राजेश पांतरी विशेष रुप से उपस्थित रहे।