जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट मसूरी में हॉट बैलून फेस्टिवल, साइकिल रैली, राज्य स्थापना दिवस के जश्न की तैयारी में पर्यटन
देहरादून।
राज्य स्थापना दिवस को लेकर पर्यटन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। पर्यटन विभाग के स्तर से कई आयोजन किए जा रहे हैं। जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट मसूरी में हॉट बैलून फेस्टिवल का आयोजन होगा।
राज्य स्थापना दिवस पर ही एमटीबी “हील विद व्हील्स” साइकिल रैली को सीएम त्रिवेंद्र रावत हरी झंडी दिखाएंगे। पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अभी तक 166 प्रतिभागियों ने पंजीकरण भी करा लिया है। साइकिल रैली को सफल बनाने को पर्यटन विभाग के अधिकारियों, तकनीकी टीम और साइकिल चालकों ने गुरूवार को सीएम आवास से जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी मार्ग तक के 30 किमी लंबे रूट की जांच की। रविवार को होने वाले रैली सीएम आवास से किमाड़ी, बसागथ मार्ग से होकर जार्ज एवरेस्ट पहुंचेगी। कोविड को ध्यान में रखते हुए साइकिल चालक 10 के समूह में आगे बढ़ेंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि घंटाघर स्थित उत्तरा आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आठ से दस नवंबर तक आयोजित होगी। इस आर्ट गैलरी में राज्य के स्थानीय फोटोग्राफरों द्वारा पर्यटन संबंधी खींची गयी बेहतरीन फोटो को प्रदर्शनी में लगाया जाएगा।




