राज्य में ट्राइबल टूरिज्म बढ़ाने पर्यटन मंत्री महाराज का फोकस, केंद्र से मांगी इनर लाइन मानकों में छूट, मोबाइल कनेक्टिविटी मजबूत करने पर जोर
देहरादून।
राज्य में ट्राइबल टूरिज्म बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य में ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने को बॉर्डर एरिया वाले क्षेत्रों में इनर लाइन मानकों में छूट देने की मांग की। उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में मौजूद पर्यटन स्थलों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने में भी केंद्र से सहयोग मांगा।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ विडियो कांफ्रेंस में जुड़े सभी राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में महाराज ने राज्य का पक्ष रखा। महाराज ने कहा कि हमने ट्राईबल टूरिज्म को शुरू किया है। वहां के आईकॉनिक मंदिर और पर्यटन स्थलों को आगे बढ़ाते हुए गतिविधियां शुरू की गई हैं। प्रयास है देश भर के पर्यटक वहां पहुंच सकें। इसके लिए कहीं इनर लाइन में छूट देनी होगी तो कहीं नियंत्रण करना होगा। यदि ऐसा हो जाता है तो नीति घाटी के अंदर टिंबरसैंण महादेव, जहां पर भव्य शिवलिंग बनता है, लोग उस शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे।
कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, दूरसंचार और इंटरनेट की व्यवस्था में सुधार जाना जरूरी है। ऐसा होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने को इन क्षेत्रों को ऑनलाइन ट्रेवल साइट से जोड़ा जा सकेगा। ताकि बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच सकें। कहा कि केंद्र सरकार भी उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करे। उत्तराखंड में नवग्रह सर्किट बनाया गया है।
ट्रैकिंग के तय हो सकेंगे नये मानक
महाराज ने कहा कि राज्य में वन बाहुल्य क्षेत्र होने से यहां इको टूरिज्म की बड़ी संभावनाएं हैं। ऐसे में केंद्रीय वन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय मिलकर यहां सेमिनार आयोजित कर सकते हैं। राज्य की बफीर्ली चोटियों में भी ट्रैकिंग संभव हो सकेगी। उसके भी नए मानक भी बन जाएंगे। बुग्यालों के अंदर उन्हें बिना क्षति पहुंचाए, उनका उपयोग हो सकते हैं। यदि ऐसा संभव हो तो यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
राज्य के होटलों में इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड
महाराज ने कहा कि हम हिमालयन इम्यूनिटी बूस्टिंग भोजन को भी बढ़ावा दे रहे हैं। सरकार ने हिमालयन इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड के लिए सभी श्रेणी के होटलों मैं मैन्यू तैयार करवाया है। अब सभी लोग इन होटलों में गढ़वाली और कुमाऊंनी भोजन का लुफ्त उठा सकते हैं।