पर्यटन मंत्री ने किया आत्मबोध पुस्तक का विमोचन, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम साबित होगी किताब

0
23

पर्यटन मंत्री ने किया आत्मबोध पुस्तक का विमोचन, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम साबित होगी किताब


देहरादून।

साहित्यकार रवींद्र सिंह रावत (रवि अकेला) की अन्तस्-सागम काव्य संग्रह पुस्तक आत्मबोध का विमोचन मंगलवार को पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने किया। सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करते हुए पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह पुस्तक उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शिव आराधक लेखक रविन्द्र सिंह रावत (रवि अकेला) जीवन के प्रारम्भ से ही भगवान शिव शंकर के आराधक रहे हैं। पूजा ही कर्म है के भाव से उन्होंने चिकित्सा विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी। रवि अकेला ने हिमालय की कई गुफाओं में निवास कर साधना की हैं। इसके अलावा कई सिद्ध सन्तों का सानिध्य भी इन्हें मिला। जिसके परिणाम स्वरूप इनके जीवन की रेखा शंकर आराधना के साथ चलती रही और इसी का परिणाम है कि इन्होंने अपने बोध को किताबों में उतारा है।
इस मौके पर साहित्यकार योगंबर दत्त बड़थ्वाल सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here