यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बदरीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास 

0
84

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बदरीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास

देहरादून।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। मंगलवार को वह बदरीनाथ धाम में पहुंचे थे और यहां आवास गृह का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक वर्ष में आवास गृह का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के श्रद्धालुओं को यहां पर पर्यटन और आवास की बेहतर सुविधा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ विकास और पर्यटन की सभी संभावनाओं के साथ मिलकर कार्य करेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कारण मुझे कई वर्षों के बाद भगवान बदरी-केदार के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता के अनुरूप उत्तराखंड के चारों धामों का विकास जिस नई ऊंचाइयां छू रहा है।
उत्तराखंड मेरे लिए नया क्षेत्र नहीं है, यह मेरी जन्मभूमि है। मैंने अपना बचपन उत्तराखंड में ही बिताया है। उत्तराखंड आने पर आनंद की अनुभूति होती है। तीन दिनों से तीर्थस्थलों के दर्शनों के साथ ही यहां के पकवानों का भी आनंद ले रहा हूं।

‘उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास गृह का शिलान्यास एक बड़ी उपलब्धि’
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश के पर्यटन आवास गृह का शिलान्यास एक बड़ी उपलब्धि है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम को प्रतीक चिह्न और शॉल भेंट किया।

बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अब उच्च स्तरीय आवास एवं खानपान की सुविधाएं मिलेंगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है।

बदरीनाथ में हेलीपैड व राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन आवास गृह का निर्माण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here