तबादला एक्ट के उल्लंघन पर कर्मचारी परिषद नाराज, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विभागों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
विभागों में हुए तबादलों में एक्ट के उल्लंघन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सख्त एतराज जताया है। परिषद ने साफ किया कि तबादला एक्ट के बाद भी विभाग गड़बड़ी करने से नहीं चूके। सभी विभागों की गड़बड़ी का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। जल्द पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष रखा जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि बड़े पैमाने पर विभागों में तबादला एक्ट के उल्लंघन की शिकायतें सामने आ रही हैं। एक्ट लागू होने के चार साल बाद भी एक्ट का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया गया। अफसर मनमाने तरीके से तबादले कर रहे हैं। लगातार विभिन्न कर्मचारी संगठनों से शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों पर बराबर पूरी नजर बनाई गई है। सभी संगठनों से यह भी आह्वान किया गया है कि जिन जिन घटक संघों में एक्ट का दुरुपयोग कर गलत तबादले किए गए हैं, इसकी सूचना जल्द परिषद को दें। एक्ट के उल्लंघन के इन सभी प्रकरणों को लेकर परिषद का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा।