पिटकुल में बहाल हुए तबादला आदेश, सचिव को गलत जानकारी देकर निरस्त कराए थे तबादले, हकीकत सामने आने पर सचिव ऊर्जा ने बहाल किए तबादले, शासन स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को लगाई फटकार, तबादलों में शासन स्तर से दिलचस्पी दिखाने वालों को चेतावनी

0
32


देहरादून।

पिटकुल में बहाल हुए तबादला आदेश, सचिव को गलत जानकारी देकर निरस्त कराए थे तबादले, हकीकत सामने आने पर सचिव ऊर्जा ने बहाल किए तबादले, शासन स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को लगाई फटकार, तबादलों में शासन स्तर से दिलचस्पी दिखाने वालों को चेतावनी

पिटकुल में प्रमोशन के बाद इंजीनियरों के नए कार्यक्षेत्र में किए गए तबादला आदेश फिर बहाल कर दिए गए हैं। एमडी पिटकुल के स्तर से किए गए तबादला आदेशों पर शासन स्तर से रोक लगा दी गई थी। सचिव ऊर्जा को गलत जानकारी देकर तबादला आदेशों पर रोक लगवाई गई थी। शुक्रवार को तबादला आदेश पर रोक लगाने वाले आदेश निरस्त कर दिए गए। शासन स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को सचिव ने न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि तबादलों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी भी जारी की।
पिटकुल में अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के पदों पर इंजीनियरों के प्रमोशन किए गए थे। प्रमोशन के बाद भी इंजीनियर निचले पद पर ही काम कर रहे थे। पदोन्नत पद पर उन्हें तैनाती नहीं मिल पाई थी। एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने इंजीनियरों को पदोन्नत पद पर नए स्थान पर तैनाती दी। इस नई तैनाती को तबादला बताते हुए शासन स्तर से इन तबादला आदेशों पर रोक लगा दी गई थी।
अनुभाग स्तर से सचिव ऊर्जा के समक्ष फाइल प्रस्तुत फाइल में बताया गया कि शासन स्तर से ऊर्जा निगमों में तबादलों पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद पिटकुल में तबादले किए गए। ऐसे में इन्हें निरस्त किया जाए। ये तथ्य नहीं बताए गए कि ये नए तबादले प्रमोशन के बाद किए गए हैं। गलत जानकारी देकर कराए गए आदेश पर सचिव ऊर्जा ने सख्त नाराजगी जताई थी। शुक्रवार को रोक वाले आदेश निरस्त कर दिए गए। एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि सचिव स्तर पर स्थिति स्पष्ट होते ही तबादला आदेश बहाल हो गए हैं।

तबादले रुकवाने को सिफारिश लगाने वालों को लगा झटका
देहरादून। पिटकुल के कुछ इंजीनियरों के तबादले रुकवाने में शासन स्तर से दिलचस्पी दिखाई जा रही थी। बाकायदा पिटकुल के मानव संसाधन अनुभाग के अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा था। अब तबादला आदेश दोबारा बहाल होने पर सिफारिश लगाने वालों को बड़ा झटका लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here