आठ हजार युवाओं को घर के पास ही रोजगार देगी त्रिवेंद्र सरकार
देहरादून।
युवाओं को घर के पास ही रोजगार देने की दिशा में त्रिवेंद्र सरकार बड़ा काम करने जा रही है। आठ हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वनाग्नि और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने को आठ हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। तीन महीने में वन विभाग नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि घर के पास ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। ये नौकरियां नितांत अस्थायी होंगी। इन्हें प्रतिमाह आठ हजार रुपये मानदेय मिलेगा। युवा जंगलों में वनाग्नि व मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को कम करने को जन जागरूकता का काम दिया जाएगा। ये वन विभाग की अधीन काम करेंगे। विभाग के प्रमुख को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वनाग्नि की घटनाएं कम होंगी तो इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। पहाड़ों में मानव वन्यजीव संघर्ष में हर साल काफी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ती है। लोगों को जागरूक कर इसे कम करने का प्रयास किया जाएगा। पहले ग्राम प्रहरियों के पास यह जिम्मा था,लेकिन उन्हें डेढ़ हजार रुपये तक मानदेय मिलने से वे इसमें कोई रूचि नहीं लेते थे। उत्तराखंड में गर्मियों के सीजन में आग की घटनाओं से हर साल लगभग एक हजार हेक्टेयर जंगल जलकर राख होता है। इससे जहां पर्यावरण के लिए लगातार खतरा बन रहा है, वहीं बड़ी संख्या में वन्य जीव भी मारे जाते हैं। जंगलों में आग भड़कने की मुख्य वजह चीड़ के पिरूल को माना जाता है। राज्य में लगभग 2200 मीटर तक चीड़ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।