त्रिवेंद्र सरकार ने धामों के विकास पर किया फोकस, होमे स्टे, रोपवे से पर्यटन विकास, मेरी यात्रा एप की लाचिंग से मिली मदद, 104 ग्रोथ सेंटर से होगा विकास
देहरादून।
सरकार ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड के जरिए धामों के विकास पर फोकस किया है। केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के तहत तीन सौ करोड़ के कार्य प्रथम चरण में पूरे हो गए हैं। दूसरे चरण में 107 करोड़ के काम चल रहे हैं। बदरीनाथ धाम के सुनियोजित विकास को मास्टर प्लान तैयार किए जाने का कार्य प्रगति पर है। 15 वें वित्त में पर्यटन सम्बन्धित विकास को 8803 करोड़ के काम प्रस्तावित हैं।
पर्यटन सेक्टर में होम स्टे के जरिए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। 2551 होम स्टे पंजीकृत भी किए गए हैं। दून मसूरी के बीच पांच किमी लंबा रोपवे तैयार किए जाने को कंपनी का चयन कर लिया गया है। ये रोपवे विश्व के सबसे लंबे रोपवे में से एक होने का दावा किया जा रहा है। ऋषिकेश में अंर्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस सिटी विकास को तकनीकी कंसलटेंट से प्लान तैयार किए जाने की कार्यवाही चल रही है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने पर्वतीय क्षेत्रों में धार्मिक यात्रियों, साहसिक पर्यटकों एवं ट्रैकर्स की यात्रा को सुरक्षित, सुगम व सुविधाजनक बनाने को मेरी यात्रा एप लांच किया है। इससे आपदा, सड़क दुर्घटना में भी सहायता मिल रही है। राज्य में 104 ग्रोथ सेंटर के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। इनमें एग्री बिजनेस, स्थानीय प्रसाद, बैकरी उत्पाद, एरोमा आधारित उत्पाद, स्थानीय मसाले, फल प्रसंस्करण, मौन पालन, मशरूम उत्पादन, ए टू मिल्क, बद्री गाय का घी, आईटी क्षेत्र को शामिल किया गया है।