सचिवालय के दो अफसर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, 11 ऑफिस हुए सील
देहरादून। सचिवालय में कोरेाना का प्रकोप चरम पर पहुंचता जा रहा है। अब दो अफसरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे सचिवालय में खलबली मची हुई है। कुल 11 ऑफिस अभी तक सील हो चुके हैं। अपर सचिव रामविलास यादव, संयुक्त सचिव ऑडिट खजान पांडे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। ऑडिट के दो ऑफिस बंद किए गए। सतर्कता अनुभाग पांच भी बंद कराया गया। यहां एक महिला कर्मचारी के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को सचिवालय के पांच कार्यालय सील हो चुके हैं। सीएम के ओएसडी गोपाल रावत, अभय रावत के ऑफिस भी बंद हैं।