कुम्भ मेले के लिए डीआरडीओ से बनेगा दो हजार बेड का अस्पताल, सीएम ने अस्पतालों के निर्माण को दी दस करोड़ की मंजूरी
देहरादून।
कुम्भ मेला में कोरोना के लिहाज से दो हजार बेड का अस्पताल डीआरडीओ बनाएगा। इसकी सहमति रक्षा मंत्रालय से भी प्राप्त हो गई है। इस सम्बन्ध में होने वाले एमओयू को सीएम ने मंजूरी दी। इस हॉस्पिटल के निर्माण से कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने चिकित्सा प्रबन्ध समिति के अधीन अस्पतालों में जरूरी व्यवस्थाओं को 10 करोड़ मंजूर किए।