यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल सम्मानित, सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने दिया द्वितीय उत्तराखंड रत्न श्री अवार्ड
देहरादून।
आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम में International Goodwill Society of India के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा द्वितीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि सचिव, उत्तराखंड शासन एवं अध्यक्ष, इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया उत्तराखंड चैप्टर डा. आर.मिनाक्षी सुंदरम थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कुछ व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल को भी ऊर्जा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए द्वितीय उत्तराखंड रत्न श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री संदीप सिंघल के कुशल नेतृत्व में यूजेवीएन लिमिटेड ने लगातार रिकार्ड विद्युत उत्पादन किया। साथ ही श्री संदीप सिंघल के नेतृत्व में निगम की 4 जल विद्युत परियोजनाओं को पूर्ण किया गया। इनमें देहरादून जनपद में यमुना नदी पर स्थित 120 मेगावाट की बहुप्रतीक्षित व्यासी परियोजना के साथ ही सीमावर्ती पिथौरागढ़ जनपद में स्थित सुरिंगाड लघु जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त काली गंगा प्रथम एवं काली गंगा द्वितीय लघु जल परियोजनाओं को भी पूर्ण कर विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही श्री संदीप सिंघल के नेतृत्व में शीघ्र ही चार नई परियोजनाओं पर भी निकट भविष्य कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसमें राष्ट्रीय परियोजना घोषित 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना भी शामिल है जिससे न केवल उत्तराखंड को विद्युत आपूर्ति होगी बल्कि उत्तराखंड के साथ ही पांच अन्य राज्यों को जलापूर्ति भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त श्री संदीप सिंघल के मार्गदर्शन में पुरानी परियोजनाओं के आर.एम.यु. कार्यो के साथ ही पुराने बांधों एवं बैराजों के जीर्णोद्धार द्वारा ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि की ओर भी यूजेवीएन लिमिटेड अग्रसर है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सचिव उत्तराखंड शासन डाॅ. आर. मिनाक्षी सुंदरम के साथ ही पूर्व रक्षा सचिव भारत सरकार डॉ. योगेन्द्र नारायण, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ओ.एन.जी.सी. डॉ. अलका मित्तल, पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड श्री सुभाष कुमार, पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड श्री एन.रविशंकर ने भी उत्तराखंड के विकास के रोड मैप पर अपने विचार रखे।
श्री संदीप सिंघल को यह सम्मान प्राप्त होने पर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रबंध निदेशक को बधाई दी गई।