यूजेवीएनएल में डीजीएम की सीधी भर्ती का विरोध, उत्तराखंड पॉवर इंजीनियर्स ने नये सेवा नियमों का किया विरोध, जीएम पद पर भी इंटरव्यू की शर्त जोड़े जाने पर भी विरोध जताया

0
25

यूजेवीएनएल में डीजीएम की सीधी भर्ती का विरोध, उत्तराखंड पॉवर इंजीनियर्स ने नये सेवा नियमों का किया विरोध, जीएम पद पर भी इंटरव्यू की शर्त जोड़े जाने पर भी विरोध जताया


देहरादून।

उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में डीजीएम पद पर सीधी भर्ती का विरोध किया है। इंजीनियरों के नए सेवा नियमों में दी गई व्यवस्था का विरोध हो रहा है। महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन के लिए इंटरव्यू की शर्त जोड़े जाने को लेकर भी सवाल उठाए। अपर मुख्य सचिव समेत सचिव को लिखे पत्र में जल्द इन नियमों में बदलाव न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे ने कहा कि नियमों के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के विघटन के बाद किसी भी इंजीनियर, कर्मचारी की नियुक्ति और अन्य सेवा शर्तों को पहले से कम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में डीजीएम के पद पर किसी भी तरह की सीधी नियुक्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसे लेकर तीनों निगमों के इंजीनियरों में आक्रोश व्याप्त है। किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए यूजेवीएनएल प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार रहेगा।
अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे और महासचिव अमित रंजन ने कहा कि निगम में कार्यरत अधिशासी अभियंताओं में से ही डीजीएम पद पर पदोन्नति की जाए। क्योंकि निगम में पहले ही डीजीएम के पद काफी कम हैं। इसके कारण नौ साल से अधिशासी अभियंताओं की डीजीएम पद पर पदोन्नति ही नहीं हो पाई है। इन परिस्थितियों में यदि डीजीएम के पद पर सीधी भर्ती होती है, तो इंजीनियरों के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कहा कि अभी तक जीएम के पद पर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन होता है। जो कि 100 प्रतिशत एसीआर की अंकतालिका के आधार पर होता है। इसका उल्लंघन करते हुए दस प्रतिशत साक्षात्कार के नंबर जोड़ दिए गए हैं। जो नियमावली का सीधा उल्लंघन है। ऐसे में एसोसिएशन की आपत्ति और सुझावों पर अमल करने के बाद ही इन नियमों को लागू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here