यूजेवीएनएल ने प्रॉफिट, प्रोडक्शन, बिजली बेचने का बनाया रिकॉर्ड, सरकार को सौंपा 40.01 करोड़ के लाभांश का चैक, तो यूपीसीएल का बढ़ता जा रहा है घाटा, बिजली खरीद के भुगतान को भी लेना पड़ा 800 करोड़ का कर्जा 

0
90

यूजेवीएनएल ने प्रॉफिट, प्रोडक्शन, बिजली बेचने का बनाया रिकॉर्ड, सरकार को सौंपा 40.01 करोड़ के लाभांश का चैक, तो यूपीसीएल का बढ़ता जा रहा है घाटा, बिजली खरीद के भुगतान को भी लेना पड़ा 800 करोड़ का कर्जा


देहरादून।

यूजेवीएनएल ने प्रॉफिट, प्रोडक्शन, बिजली बेचने के मामले में अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। निगम ने 123.01 करोड़ का लाभांश कमाया। सरकार को भी निगम ने 40.01 करोड़ के लाभांश का चैक सौंपा। तो दूसरी ओर यूपीसीएल की माली हालत स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। आलम ये है कि घाटा, बिजली खरीद के भुगतान को भी 800 करोड़ का कर्जा लेना पड़ा।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने राज्य सरकार को 40.01 करोड़ का लाभांश उपलब्ध कराया। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को लाभांश का चैक सौंपा। बताया कि इस वर्ष निगम ने कुल 123.01 करोड़ का लाभ अर्जित किया। सचिवालय में सीएम को 40.01 करोड़ का चैक उपलब्ध कराते हुए बताया कि निगम ने पिछले कुछ वर्षों से सरकार को निरंतर लाभांश दिया है। इस वर्ष का रुपए 40.01 करोड़ का लाभांश अभी तक का सर्वाधिक लाभांश हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में यूजेवीएन लिमिटेड ने निर्धारित लक्ष्य 4822 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 5088.88 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। जो कि पर्यावरणीय प्रवाह ई फ्लो को समाहित करते हुए अभी तक का निगम का अधिकतम विद्युत उत्पादन है।
निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल रुपए 923.43 करोड़ की बिजली बेची। जो कि निगम की स्थापना के बाद से अभी तक की अधिकतम ऊर्जा बिक्री है। जिला रुद्रप्रयाग में स्थित चार मेगावाट की काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना पूरी कर जुलाई 2020 में उत्पादन शुरू कर दिया गया है। पिथौरागढ़ में स्थित पांच मेगावाट की सुरिंगगाड लघु जल विद्युत परियोजना मार्च 2021 में पूरी कर उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने निगम के कार्मिकों की मेहनत, लगन एवं उच्च कार्य संस्कृति की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, निगम निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह , निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी एवं निदेशक परियोजना एससी बलूनी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here