यूजेवीएनएल ने बनाया रिकॉर्ड, 121 करोड़ का कमाया मुनाफा, सरकार को मिलेगा 40 करोड़ का लाभांश
देहरादून।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने रिकॉर्ड 121 करोड़ का मुनाफा कमाया। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि यूजेवीएनएल ने वर्ष 2019-20 में 4822 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 5088.88 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। ये ई फ्लो को समाहित करते हुए यूजेवीएनएल का उच्चतम बिजली उत्पादन है। इससे निगम ने 121 करोड़ का लाभ कमाया। इस लाभ में से 40 करोड़ का लाभांश सरकार को देने पर बोर्ड ने मुहर लगाई।