अशासकीय कॉलेजों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अंब्रेला एक्ट में सुधारों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने दिया आश्वासन

0
147

   अशासकीय कॉलेजों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के  अंब्रेला एक्ट में  सुधारों को लेकर  नेता  प्रतिपक्ष   डॉक्टर इंदिरा हृदयेश  ने दिया आश्वासन

जीटी रिपोर्टर देहरादून

  आज दिनांक 20 दिसंबर 2020 को अशासकीय कॉलेजों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबे समय से  चलते आ रहे आंदोलन, जिसमें वे अंब्रेला एक्ट में  सुधारों को लेकर लंबे समय से आंदोलित है, परंतु सरकार के स्तर पर अभी भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है इसी क्रम में राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में शिक्षक संघ ने इस विषय को रखा था और  कल राज्यपाल महोदय द्वारा विधेयक को वापस कर दिया गया ।इसी कड़ी में GRUTA के सचिव डॉ डीके त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज नेता प् प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश  जी से उनके आवास पर मिला ,जिसमें उन्होंने शिक्षकों की वेतन संबंधी जायज मांग को सहयोग करते हुए कल से प्रारंभ हो रहे, सदन में उठाने के लिए भी आश्वस्त किया। इसी के साथ विधायक मनोज रावत  जी  ने में भी शिक्षकों की मांगों को लेकर शिष्टमंडल को सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता श्री सूर्यकांत धस्माना जी भी उपस्थित रहे। शिष्टमंडल में डॉक्टर डी के त्यागी सहित डॉ रमेश शर्मा, डॉक्टर एचबी पंत डॉ संदीप नेगी, डॉक्टर हरीश जोशी, डॉ जी पी डंग ,डॉ संदीप पडालिया डॉ आनंद राणा तथा डॉक्टर रवि शरण दिक्षित आदि थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here