जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।

0
8


पिथौरागढ़ / देहरादून


वित्तीय वर्ष 2023- 24 की जिला योजना अंतर्गत विभागों द्वारा प्रथम किश्त के तहत उपलब्ध कराएं जा रहे प्रस्तावों के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के परिव्यय को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत कर दिये जायें ताकि विभागों को विकास कार्यों हेतु धनराशि का आवंटन किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किए जाएं।
जिलाधिकारी ने मत्स्य,उद्यान ,कृषि ,पशुपालन आदि विभागों को बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जनपद में स्वरोजगारपरक कार्यों को बढ़ावा मिल सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रथम किश्त के तहत अभी तक प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराने वाले विभागों पर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए की वे जिला योजना अंतर्गत प्रथम किश्त के बजट आवंटन हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इस कार्य में ढिलाई न बरती जाए।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद ने बताया कि जनपद हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 की जिला योजना का परिव्यय रुपये 66 करोड़ 44 लाख 48 हजार प्राविधानित हैl इसके अतिरिक्त उनके द्वारा 20 एवम 30 सूत्रीय योजनाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गयी!
बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद , पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here