शीतकाल में तृतीय केदार तुंगनाथ में अवांछित आवाजाही पर रोक लगे, बीकेटीसी अध्यक्ष ने दिए निर्देश

0
32

शीतकाल में तृतीय केदार तुंगनाथ में अवांछित आवाजाही पर रोक लगे, बीकेटीसी अध्यक्ष ने दिए निर्देश


देहरादून।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार तुंगनाथ में कपाट बंद के बाद शीतकाल में हो रही अवांछित आवाजाही पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में होती है जो श्रद्धालु यात्राकाल में श्री तुंगनाथ जी के दर्शन हेतु नहीं पहुंच सकते, वह मक्कूमठ में भगवान तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजाओं में शामिल होते हैं।
अजेंद्र ने कहा कि उनको कतिपय लोगों ने फोन करके तुंगनाथ मंदिर परिसर में पर्यटकों के अवांछित रूप से घूमने पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा सोशियल मीडिया एवं समाचार पत्रों से भी ज्ञात हुआ है कि कई पर्यटक शीतकाल में तुंगनाथ मंदिर परिसर तक पहुंच रहे है तथा उच्च हिमालयी क्षेत्र तुंगनाथ में प्लास्टिक कूड़ा- कचरा फैला रहे है और लोगों की धार्मिक मान्यताओं को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने जिलाधिकारी को श्री तुंगनाथ क्षेत्र में शीतकाल में ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा है, जिससे पर्यटक की आवाजाही भी प्रभावित ना हो और लोगों की धार्मिक आस्था को भी ठेस ना पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here