उपनल कर्मचारियों ने मांगा 56 दिन का वेतन, नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन देने की सीएम से मांग 

0
79

उपनल कर्मचारियों ने मांगा 56 दिन का वेतन, नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन देने की सीएम से मांग

देहरादून।

उपनल कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। महासंघ ने जायज मांगों को लेकर चलाए गए आंदोलन के दौरान के 56 दिन के वेतन का भुगतान करने की मांग की। इसके साथ ही नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन देने की मांग रखी। सीएम ने जल्द सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन चलाया। सरकार ने भी उस आंदोलन के दौरान उठाई गई मांगों को जायज करार दिया। इसके बाद भी अभी तक आंदोलन की अवधि के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कर्मचारियों के नियमितीकरण और उन्हें समान काम का समान वेतन देने के मसले पर भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि सरकार ने आश्वासन दिया था कि एक समिति गठित कर जल्द मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा। अभी तक समिति का भी गठन नहीं हुआ है।
ये स्थिति तब है, जबकि हाईकोर्ट कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दे चुका है। श्रम न्यायालय भी नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन देने के आदेश दे चुका है। इसके बावजूद सरकार इन आदेशों को लागू करने की बजाय इन्हें चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट चली गई है। महासंघ ने तत्काल सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की मांग की। महासंघ प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कुशाग्र जोशी, महामंत्री हेमंत रावत, विनोद गोदियाल, विनय प्रसाद, मनोज सेमवाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here