यूपीसीएल में अफसरों के भुगतान से लेकर कम्पनियों के भुगतान में भी भेदभाव, एक को भुगतान, दूसरे की फाइल लटकाई 

0
55

यूपीसीएल में अफसरों के भुगतान से लेकर कम्पनियों के भुगतान में भी भेदभाव, एक को भुगतान, दूसरे की फाइल लटकाई

देहरादून।

यूपीसीएल ने भुगतान के मामले में भी भेदभाव बरता। एक ही दिन रिटायर हुए दो अफसरों में से एक मुख्य अभियंता आरएस बर्फाल को तो तत्काल भुगतान कर दिया गया। जबकि दूसरे अफसर महाप्रबंधक मोहम्मद इकबाल की भुगतान से जुड़ी फाइल पर ताबड़तोड़ आपत्ति लगा कर उसे लटका दिया गया है।
यही स्थिति कंपनियों के भुगतान के मामले में है। यूपीसीएल हर महीने पॉवर परचेज मद में प्राइवेट पॉवर जनरेटर्स को भुगतान करता है। गैस, सोलर, हाइड्रो समेत तमाम दूसरी कंपनियों को भुगतान किया जाता है। इन कंपनियों को होने वाले भुगतान में भी भेदभाव हो रहा है। कुछ कंपनियों के सितंबर, अक्तूबर तक के बिल क्लियर हो गए हैं, तो कुछ को मार्च 2020 के बाद से ही भुगतान नहीं हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here