बिजली कनेक्शन काटने का मोबाइल पर आए एसएमएस, तो जाए सावधान, ठग खाली कर सकते हैं आपका एकाउंट, यूपीसीएल निदेशक ऑपरेशन के मोबाइल पर भी आया एसएमएस, एफआईआर कराने के निर्देश, ऊर्जा निगम ने साफ की स्थिति, कनेक्शन काटने को नहीं भेजा जा रहा कोई एसएमएस
देहरादून।
ऊर्जा निगम के फर्जी एसएमएस भेज कर उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही है। उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं। न सिर्फ उपभोक्ता, बल्कि निदेशक ऑपरेशन के मोबाइल पर भी ऐसा ही एसएमएस भेजा गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए। साथ ही यूपीसीएल ने ऐसे मामलों में बिजली उपभोक्ताओं से सतर्क रहने की अपील की। साफ किया कि ऊर्जा निगम की ओर से नहीं भेजा जा रहा है।
राज्य में कई आम बिजली उपभोक्तओं के मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी एसएमएस आने की सूचना यूपीसीएल मैनेजमेंट को मिली। इस बीच जानकारी मिली की ऐसा ही एक एसएमएस निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद के मोबाइल नंबर पर भी आया। उन्होंने तत्काल मुख्य अभियंता गढ़वाल को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों को ट्रेस करने और पुलिस में एफआईआर के निर्देश दिए। गुरुवार को यूपीसीएल ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए अपील भी जारी की।
उपभोक्ताओं को यूपीसीएल की ओर से ऐसा कोई भी एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है। ऐसे में किसी भी तरह के एसएमएस आने पर उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर बात न की जाए। बिल में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आने पर सीधे नजदीकी बिजली घर में संपर्क किया जाए। फर्जी एसएमएस करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस में एफआईआर भी कराई जा रही है।
एमएल प्रसाद, निदेशक ऑपरेशन