यूपीसीएल को केंद्र से मिला साढ़े 17 करोड़ का ईनाम, समय पर केंद्र के लोन की किश्तें लौटाने और लाइन लॉस कम करने पर दी राहत
देहरादून।
यूपीसीएल को केंद्र से साढ़े 17 करोड़ की राहत मिली है। रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन से मिले 350 करोड़ के लोन की किश्तें समय पर चुकाने और मिले बजट का सही इस्तेमाल करने पर केंद्र ने राहत दी है।
यूपीसीएल ने आरईसी से मिले लोन का इस्तेमाल लाइन लॉस को कम करने और पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिया। इस बजट का यूपीसीएल ने इस्तेमाल करते हुए लाइन लॉस को 13.5 प्रतिशत तक लाकर सीमित किया। इसके साथ ही लोन को भी समय पर लौटाया। इस पर केंद्र ने कुल 25 करोड़ के ब्याज में से साढ़े 17 करोड़ का ब्याज माफ करते हुए पैसा लौटा दिया है। ब्याज की ये रकम यूपीसीएल जमा कर चुका था। इसे आरईसी ने यूपीसीएल को लौटा दिया है।
एमडी अनिल कुमार ने बताया कि आरईसी से मिले बजट का सही और समय पर इस्तेमाल किया गया। राज्य को लाइन लॉस से होने वाले नुकसान से भी बचाया गया। लाइन लॉस कम किया गया। इन्हीं कार्यों को लेकर यूपीसीएल राज्य के साढ़े 17 करोड़ रुपये बचाने में कामयाब रहा। उन्होंने इसका पूरा श्रेय यूपीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत को दिया।