यूपीसीएल में एक्सईएन के पद खाली, लंबे समय से नहीं हो रहे हैं प्रमोशन, उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बनाया दबाव 

0
19

यूपीसीएल में एक्सईएन के पद खाली, लंबे समय से नहीं हो रहे हैं प्रमोशन, उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बनाया दबाव

देहरादून।

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल में एई से एक्सईएन समेत तमाम दूसरे खाली पड़े पदों पर जल्द प्रमोशन को दबाव बनाया। एसोसिएशन की बैठक में जल्द से जल्द सभी मांगों के निस्तारण की मांग की गई। तय हुआ कि बिजली के निजीकरण की तैयारियों का विरोध होगा। 26 नवंबर के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाएगा।
एसोसिएशन की ऑनलाइन हुई बैठक में अध्यक्ष जेसी पंत ने कहा कि लंबे समय से जूनियर इंजीनियरों को ग्रेड पे 4800 रुपये दिए जाने की मांग की जा रही है। इस पर कोई फैसला नहीं हो रहा है। एसीपी का लाभ 9, 14, 19 वर्ष के भीतर दिए जाने की व्यवस्था भी बहाल नहीं हो पा रही है। जबकि कई बार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा चुके हैं।
महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि यूपीसीएल में ऐई से एक्सईएन और जेई से एई के पदों पर प्रमोशन होने हैं। बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। इसके बाद भी प्रमोशन नहीं किए जा रहे हैं। इसे लेकर डिप्लोमा इंजीनियरों में रोष बढ़ता जा रहा है। कहा कि जल्द सहायक अभियंता पद पर प्रमोशन कोटा बढ़ा कर 58.33 प्रतिशत किया जाए। बैठक में तय हुआ कि 26 नवंबर को नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के आह्वान पर आंदोलन में शामिल हुआ जाएगा। केंद्र सरकार से पॉवर सेक्टर विरोधी इस एक्ट को वापस लेने की मांग की जाएगी। निगमों के एमडी के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजे जाएंगे। डिप्लोमा इंजीनियरों की लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर एसोसिएशन 26 नवंबर से तीन जनवरी तक जागरुकता अभियान चलाएगी। प्रदेश भर में एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्यों के बीच जाकर माहौल बनाएंगे। ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष जेसी पंत, महासचिव संदीप शर्मा, रविंद्र सैनी, आनंद रावत, केडी जोशी, नितिन तिवारी, विनीत गुप्ता, विकास चौहान, भूपेंद्र फर्त्याल, राहुल अग्रवाल, सुनील पोखरियाल, अतुल शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here