यूपीसीएल में जेई, ऐई समेत तमाम दूसरे पदों पर भर्ती को पंतनगर विवि को दिया गया जिम्मा, यूपीसीएल में सीधी भर्ती के 105 पदों पर भर्ती, वेतन, पीएफ, ईएसआई का करना होगा नियमित भुगतान, सचिव ऊर्जा के निर्देश 

0
107

यूपीसीएल में जेई, ऐई समेत तमाम दूसरे पदों पर भर्ती को पंतनगर विवि को दिया गया जिम्मा, यूपीसीएल में सीधी भर्ती के 105 पदों पर भर्ती, वेतन, पीएफ, ईएसआई का करना होगा नियमित भुगतान, सचिव ऊर्जा के निर्देश

देहरादून।

यूपीसीएल में सीधी भर्ती के 105 खाली पदों पर भर्ती होगी। इसका जिम्मा जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दिया जाएगा। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने जल्द भर्ती का विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए।
यूपीसीएल के एमडी, निदेशकों के साथ बैठक में सचिव ऊर्जा राधिका झा ने कहा कि सीधी भर्ती के 105 ऐसे पद, जिन पर शासन स्तर से रोस्टर तैयार किया जा चुका है। उन पर जल्द भर्ती की जाए। जेई, एई, लेखा संवर्ग के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पंतनगर विवि के साथ एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ताकि भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। इसके साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया भी तेज किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे पद, जहां कोई विवाद नहीं है। उपर्युक्त कर्मचारी मौजूद हैं। वहां जल्द प्रमोशन किए जाएं। ऐसा न होने पर जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही निर्धारित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here