स्मार्ट मीटरिंग तकनीक अपनाएगा यूपीसीएल, यूपीसीएल बोर्ड बैठक में हुआ फैसला, केंद्र सरकार कर चुकी है अनिवार्य, सचिव ऊर्जा ने सभी रुके प्रोजेक्ट तेजी से पूरे करने के दिए निर्देश
देहरादून।
यूपीसीएल आने वाले समय में स्मार्ट मीटरिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इससे बिजली चोरी कम होने के साथ ही लाइन लॉस थमेंगे। यूपीसीएल बोर्ड बैठक में स्मार्ट मीटरिंग पर मुहर लगाई गई। इसके साथ ही रुके हुए प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा करने पर जोर दिया गया।
बोर्ड में स्मार्ट मीटरिंग के प्रोजेक्ट को रखा गया। बताया गया कि स्मार्ट मीटरिंग के बाद बिलिंग सिस्टम में जबरदस्त सुधार आएगा। उपभोक्ताओं को तय समय के भीतर बिल मिल पाएंगे। बिल समय पर तैयार हो सकेंगे। सबसे अधिक लाभ लाइन लॉस को सटीक तरीके से पकड़ने में बड़ी मदद मिलेगी। स्मार्ट मीटरिंग के बाद ट्रांसफार्मर के अनुसार लाइन लॉस निकाले जा सकेंगे।
इससे पता चल सकेगा कि राज्य में किन क्षेत्रों में सबसे अधिक लाइन लॉस है। इसके कारण क्या है। कैसे इन पर रोक लगाई जा सकती है। किन कालोनियों, उद्योगों में लाइन लॉस हो रहा है, इसका सटीक आकंलन किया जा सकेगा। उसी अनुरूप कार्रवाई भी की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट को पहले पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। रुड़की सर्किल से इसकी शुरुआत होगी। लाइन लॉस के लिहाज से रुड़की सर्किल सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से भी एक है।
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने लाइन लॉस को हर हाल में न्यूनतम स्तर पर लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी निर्माणाधीन पॉवर सब स्टेशनों के काम तय समय पर पूरे किए जाने के निर्देश दिए। प्रस्तावित कार्यों को भी जल्द शुरू कर पूरा करने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में एमडी नीरज खैरवाल समेत सभी निदेशक मौजूद रहे।