राज्य में कोरोना के आज 505 मरीज, 960 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 505 नए मरीज, 960 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज सोमवार को कोरोना के 505 नए मरीज सामने आए। 15 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 960 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 59106 पहुंच गई है। सबसे अधिक 140 पॉजिटिव केस देहरादून, 37 हरिद्वार, 49 नैनीताल , 20 टिहरी, 52 यूएसनगर, 30 उत्तरकाशी , 24 अल्मोड़ा, 47 पौड़ी में केस सामने आए। रिकवरी रेट 89.05 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत पहुंच गई है।