राज्य में कोरोना के आज 420 मरीज, 1128 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

0
61

राज्य  में कोरोना के  आज   420 मरीज, 1128 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज रिकॉर्ड  420 नए मरीज, 1128  पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  
उत्तराखंड में बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 420 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें आज देहरादून – 153, नैनीताल – 51,हरिद्वार – 42, यूएसनगर – 38, चमोली – 28, रुद्रप्रयाग – 28
पौड़ी – 23, टिहरी – 18, अल्मोड़ा – 17, बागेश्वर – 12
पिथौरागढ़ – 07, चंपावत – 02,  उत्तराकाशी – 01  सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 09 मरीजों की मौत हुई जबकि 425 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
रिकवरी रेट 91.51 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.77 प्रतिशत ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69307

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here