राज्य में आज कोरोना के 5541 नए मरीज, 168 मौतों के साथ कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 3896, जबकि 4887 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

0
52

राज्य  में  आज  कोरोना के 5541  नए मरीज,  168 मौतों के साथ  कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 3896, जबकि 4887  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज   5541  मरीज, 3896 पहुंची
कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा l
  
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज ,  अल्मोड़ा से 87, बागेश्वर से 96, चमोली से 210, चम्पावत से 228, देहरादून से 1857, हरिद्वार से 591, नैनीताल से 517, पौड़ी से 335, पिथौरागढ़ से 103, रुद्रप्रयाग से 158, टिहरी से 271, ऊधमसिंह नगर से 717 व उत्तरकाशी से 371  ,  लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।



आज उत्तराखंड में 168 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 

जबकि 4887  मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 66.66 % प्रतिशत, संक्रमण दर 6.12 %  ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 249814 .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here