राज्य में कोरोना के आज 630 मरीज, 688 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 630 नए मरीज, 688 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा उत्तराखंड में आज बुधवार को कोरोना के 630 नए मरीज सामने आए। 17 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 688 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 52959 पहुंच गई है। सबसे अधिक 224 पॉजिटिव केस देहरादून, 73 हरिद्वार, 61 नैनीताल , 25 टिहरी, 82 यूएसनगर, 32 उत्तरकाशी , 00 अल्मोड़ा, 43 पौड़ी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 57.25 दिन, रिकवरी रेट 82.39 प्रतिशत, संक्रमण दर 7.09 प्रतिशत पहुंच गई है।