उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन पुरानी जीपीएफ व्यवस्था को भी लागू करने को बनाया दबाव, एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करे सरकार 

0
33

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन पुरानी जीपीएफ व्यवस्था को भी लागू करने को बनाया दबाव, एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करे सरकार

देहरादून।

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग की। साफ किया कि कर्मचारियों जीपीएफ की पुरानी व्यवस्था का भी लाभ दिया जाए।
ईसी रोड में संगठन की बैठक में अध्यक्ष राकेश शर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक बेनिवाल ने कहा कि कर्मचारियों को विशेष सेवाओं के कारण हमेशा एसीपी के रूप में 9, 5, 5 वर्ष का लाभ मिलता रहा। सातवें वेतनमान में इसे बदल कर 10,20,30 वर्ष कर दिया गया। इससे कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। हर महीने आर्थिक नुकसान हो रहा है। टाइम स्केल का लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रमोशन लंबे समय से लटके हुए हैं। लंबे समय से मांगों के निस्तारण पर सरकार, मैनेजमेंट का रवैया लापरवाह भरा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचता है।
बैठक में अन्य संगठनों से वीरेंद्र लाल, एचसी शर्मा, अवतार सिंह, शशि राणा, मोहन चंद्र पाठक, देवपाल सिंह कंडारी, गणेश चंद्र भट्ट, हेमंत कुमार, राजीव राघव, राजकुमार, मनोज नेगी, मोहित जोशी, अंकुर खरे, मनोज काला, नितिन पंत, धर्मेंद्र सिंह रावत, विजय भट्ट, अमित वर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रदीप पेटवाल, सुनील प्रधान, शीतल मैंदोली, रीतू रानी, विकास चौहान, धर्मपाल पंवार शामिल हुए। बैठक में दीपक बेनिवाल, सुरेश वर्मा, सुशील शर्मा, विजय बिष्ट, अशोक जोशी, सोहन शर्मा, एसपी पुरोहित, आशीष सती, नीलम बिंजौला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here