तीन से चार दिन के लिए उत्तराखंड आना है, तो नहीं करानी होगी बॉर्डर पर जांच, सीएम ने साफ की तस्वीर
देहरादून।
उत्तराखंड में तीन से चार दिन के लिए आने वालों को बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट नहीं कराना होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने असमंजस दूर किया। कहा कि कि ऐसे लोग, जिन्हें सिर्फ तीन, चार दिन के लिए आना है, उन्हें कोविड टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है। इस नियम को सरल बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि बीच में राज्य में तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी। इससे सरकार और अफसरों पर जनता का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। लोगों की मांग थी कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को सख्ती बरती जाए। इसी लिहाज से बॉर्डर पर जांच की व्यवस्था की गई थी। ये व्यवस्था उन लोगों के लिए थी, जो बाहर से आने पर अपने साथ टेस्ट रिपोर्ट लेकर नहीं आ पा रहे थे। सीएम ने साफ किया कि बेहद कम समय, तीन से चार दिन के लिए आने वालों को किसी भी तरह का टेस्ट नहीं कराना होगा। इसके लिए नियमों को सरल बनाने को कहा गया है। जो लोग भी बाहर से राज्य में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।