उत्तराखंड ने जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का तीन बार पहले भी प्राप्त हो चुका है पुरस्कार, सीएम धामी बोले, ये राज्य के लिए गौरांवित करने वाला मौका
उत्तराखंड को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार को उत्तराखंड लगातार कई बार हासिल करने वाला राज्य बन गया है।
इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है।
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि राज्य में फिल्म सूटिंग को बढ़ावा देने को हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है। फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है। इससे पहले भी अनेक बार उत्तराखण्ड को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।
पांच साल में 600 से अधिक फिल्म और सीरियल की शूटिंग
नोडल अफसर केएस चौहान ने बताया की उत्तराखंड की पहचान देश में फिल्म शूटिंग के लिहाज से अद्भूभूत और रमणनिक स्थान के रूप में बन गई है।उत्तराखंड राज्य की फिल्म नीति से आकर्षित होकर निर्माता, निर्देश उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। आसान शूटिंग परमिशन के कारण पांच वर्ष में 600 से अधिक फिल्मों और सीरियल की शूटिंग हुई है l पिछले 5 वर्षों से उत्तराखंड फिल्मकारों के लिए सबसे पंसदीदा शूटिंग डेस्टीनेशन बना हुआ है। अभी तक उत्तराखंड राज्य को बेस्ट फ़िल्म फ्रेंड्ली स्टेट के अंतर्गत तीन बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। निकट भविष्य में उत्तराखण्ड शूटिंग के लिहाज से, फिल्म हब बनने वाला है। इससे उत्तराखण्ड में रोजगार के साधन बढ़ने के साथ-साथ पर्यटन सेक्टर में भी भारी वृद्धि हो रही है।