उत्तराखंड पैरा मेडिकल काउंसिल में किस किस को मिली जगह, कार्यपालक समिति, अनुशासन समिति, शिक्षा समिति समेत सलाह को एक्सपर्ट नामित 

0
140

उत्तराखंड पैरा मेडिकल काउंसिल में किस किस को मिली जगह, कार्यपालक समिति, अनुशासन समिति, शिक्षा समिति समेत सलाह को एक्सपर्ट नामित

देहरादून।

उत्तराखंड पैरा मेडिकल काउंसिल के कार्यों के संचालन को विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। कार्यपालक समिति में अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. मीतू शाह, संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर दून मेडिकल कालेज डा. केसी पंत, डा. तपन नैलवाल कुमाऊं विवि, प्रोफेसर विजय जुयाल परीक्षा नियंत्रक हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि देहरादून को नामित किया गया। अनुशासन समिति में उपसचिव अरविंद सिंह पांगती, डा. एके सिंह, डा. अतुल कुमार, डा. शैलजा पंत, महेंद्र सिंह भंडारी को शामिल किया गया। शिक्षा समिति में डा. नवीन चंद्र, प्रो. विजय जुयाल, डा. अनुराधा कुसुम, डा. मनोज शर्मा, डा. पी नंदिता को सदस्य बनाया गया। विषय विशेषज्ञों में डा. एके सिंह, डा. जीके ढीगड़ा, डा. कमल पंत, डा. पुष्पेंद्र सिंह, डा. विनिता रावत, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. एमके पंत, डा. पवन भट्ट, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. कैलाश गैरोला, डा. अनिल कुमार द्विवेदी, डा. मुकेश शुक्ला को शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here