उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने एमडी के ओएसडी चयन पर उठाए सवाल, जल निगम में पुनर्नियुक्ति का विरोध हुआ तेज 

0
140

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने एमडी के ओएसडी चयन पर उठाए सवाल, जल निगम में पुनर्नियुक्ति का विरोध हुआ तेज

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने जल निगम में पुनर्नियुक्ति का विरोध तेज कर दिया है। सवाल उठाए कि जब तीन महीने से पेंशनर्स को पेंशन देने के पैसे नहीं हैं, तो पुनर्नियुक्ति पर क्यों बेवजह का पैसा खर्च किया जा रहा है। जो पद विभागीय ढांचे में हैं ही नहीं, उन पर पुनर्नियुक्ति क्यों की जा रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि एक ओर वित्तीय स्थिति खराब बताई जा रही है। कर्मचारियों को देने के लिए वेतन और पेंशनर्स को पेंशन देने को पैसे नहीं है। राशिकरण की सुविधा तक बंद कर दी गई है। छठे, सातवें वेतनमान के एरियर तक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन हालात में कैसे रिटायरमेंट के बाद पुनर्नियुक्ति दी जा रही है। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस पुनर्नियुक्ति के खिलाफ पेंशनर्स हाईकोर्ट तक में प्रबंधन को खड़ा करेंगे। 26 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन भी शुरू कर दिया जएगा। कहा कि निगम प्रबंधन समय पर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराए। ऐसा न होने पर पेंशनर्स आंदोलन को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here