बिजली कर्मचारियों को किसी भी अस्पताल में इलाज की मिले छूट, उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अग्रिम भुगतान की भी मांग की 

0
51

बिजली कर्मचारियों को किसी भी अस्पताल में इलाज की मिले छूट, उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अग्रिम भुगतान की भी मांग की

देहरादून।

उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कोविड का इलाज किसी भी अस्पताल में कराने की छूट मांगी। तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को भेजे पत्र में कहा कि जो अस्पताल इम्पैनेलमेंट नहीं हैं, वहां भी इलाज की मंजूरी मिले। उनके बिल भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति में मंजूर किए जाएं। इसके साथ ही अग्रिम भुगतान की भी व्यवस्था की जाए।
मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि कोरोना में कई बार इम्पैनेलमेंट अस्पतालों में कर्मचारी भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें वहां बेड नहीं मिल रहे। ऐसे में कर्मचारियों को गैर इम्पैनेलमेंट अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। ऐसे अस्पतालों के बिलों के भुगतान में कोई अड़चन न डाली जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान किया जाए। जो कि नहीं किया जा रहा है। जो जानलेवा साबित हो रहा है। अस्पतालों से कोविड ईलाज के चार पांच लाख के बिल दिए जा रहे हैं। इतना नगद भुगतान करना कर्मचारियों के लिए मुमकिन नहीं है। कर्मचारियों को उधार लेकर मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में अग्रिम भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here