कोरोना से मौत पर आश्रितों को मिले 50 लाख, उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सीएम को भेजा ज्ञापन
देहरादून।
उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सीएम को ज्ञापन भेज कर बिजली कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर आश्रितों को 50 लाख की अनुग्रह राशि देने की मांग की। मोर्चा ने इसके लिए सबसे पहले बिजली कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग की।
मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि देश में यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में बिजली कर्मियों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारी की मौत होने पर आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि 50 लाख तय की गई है। यही व्यवस्था उत्तराखंड राज्य में की जाए। इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर के लिए उपलब्ध वैक्सीन का 20 प्रतिशत आवंटित कर बिजली कर्मियों को उपलब्ध कराया जाए।