उत्तराखंड पहुंचा 2600 मीट्रिक टन यूरिया, इफ्को से 13000 मिट्रिक टन यूरिया आवंटन का लक्ष्य, जुलाई में अभी तक आया 10500 मिट्रिक टन

0
29

उत्तराखंड पहुंचा 2600 मीट्रिक टन यूरिया, इफ्को से 13000 मिट्रिक टन यूरिया आवंटन का लक्ष्य, जुलाई में अभी तक आया 10500 मिट्रिक टन


देहरादून।

यूरिया संकट की उठ रही शिकायतों के बीच राज्य में गुरुवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया पहुंच गया है। इसे तत्काल सहकारी समितियों को भेजा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द किसानों को इसे बांटा जा सके।
उत्तराखंड सहकारी संघ की प्रबन्ध निदेशक रामिन्द्री मंद्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे इफ्को से भेजी गई यूरिया खाद की रैक रुद्रपुर पहुंच गई है। इससे पहले 2600 मीट्रिक टन यूरिया चार और पांच जुलाई को काशीपुर पहुंच गया था। इसे किसानों को बांटा जा चुका है। 11 जुलाई को हरिद्वार में डीएपी 3700 मिट्रिक टन पहुंची। हरिद्वार में ही 2600 मीट्रिक टन यूरिया इसी महीने 26 जुलाई को पहुंच जाएगा।
एमडी ने बताया कि राज्य को इफ्को के स्तर से 13000 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित होना है। इसमें जुलाई में 10500 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो गया है। यूरिया की राज्य में कोई दिक्कत नहीं है। पहुंच चुके यूरिया और इसे बांटने के लिए सहकारिता के राजकीय पर्यवेक्षक स्तर तक के कर्मचारियों से हर दिन की रिपोर्ट लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है।

मंत्री ने मांगा हर 15 दिन का ब्यौरा
यूरिया की उपलब्धता को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने हर 15 दिन का ब्यौरा जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हर 15 दिन का बुलेटिन जारी किया जाएगा। इन निर्देशों के बाद सहकारिता विभाग के अफसर सक्रिय हुए। निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय ने इफ्को को पत्र लिख उत्तराखंड राज्य का यूरिया खाद का कोटा बढ़ाने और यूरिया समय पर उपलब्ध कराने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here