उत्तराखंड के पर्यटन की सुंदरता को डिस्कवरी के जरिए देखेगा विश्व, डिस्कवरी चैनल पर नजर आएगा उत्तराखंड पर्यटन का रोमांच, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म में हेल्थ वेलनेस व रोमांच से भरे साहसिक खेलों की झलक दिखेगी, नई डाक्यूमेन्ट्री “एक्सप्लोर उत्तराखंड” हेल्थ, वेलनेस, एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े नजर आएंगे एपिसोड 

0
78

उत्तराखंड के पर्यटन की सुंदरता को डिस्कवरी के जरिए देखेगा विश्व, डिस्कवरी चैनल पर नजर आएगा उत्तराखंड पर्यटन का रोमांच, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म में हेल्थ वेलनेस व रोमांच से भरे साहसिक खेलों की झलक दिखेगी, नई डाक्यूमेन्ट्री “एक्सप्लोर उत्तराखंड” हेल्थ, वेलनेस, एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े नजर आएंगे एपिसोड

देहरादून।

डिस्कवरी चैनल पर उत्तराखंड पर्यटन के विभिन्न आयाम और रोमांच का अनुभव कराते एपिसोड नजर आएंगे। एक्सप्लोर उत्तराखंड नाम से नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएंगी। जिसमें एक्सप्लोर उत्तराखंड नाम से हेल्थ, वेलनेस, एडवेंचर टूरिज्म नाम से एपिसोड दिखाए जाएंगे। 20 और 21 फरवरी को शाम सात बजे इनका प्रसारण होगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से डिस्कवरी चैनल ने ‘’एक्सप्लोर उत्तराखंड’’ हेल्थ एण्ड वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म विषय पर नई डाक्यूमेन्ट्री फिल्म तैयार की है। 20 फरवरी से चैनल पर दिखाए जाने वाली इन फिल्मों में साहसिक खेलों से उत्तराखंड में मिलने वाले रोमांच को दर्शाया जाएगा। दर्शकों को उत्तराखंड की सुंदरता के साथ ही रोमाचिंत करने वाले दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। प्रीमियर के लिए तैयार होने वाली फिल्म में आध्यात्मिक योग स्थलों और रोमांच से भरे साहसिक खेलों को दिखाया गया है।
ये एपिसोड 20 फरवरी को डिस्कवरी एसडी, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, टीएलसी (एसडी और एचडी वर्ल्ड) में सात बजे और डी तमिल व टर्बो आईएनडी में शाम 8 बजे दिखाए जाएंगे। वहीं योगा व वेलनेस पर बनी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म 21 फरवरी को डिस्कवरी एसडी, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड में शाम सात बजे और डी तमिल में आठ बजे प्रसारित होगी। इन दोनों फिल्मों का दोबारा प्रसारण इन्हीं चैनलों पर 27 व 28 फरवरी को होगा।
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री के अनुसार उत्तराखंड के आर्थिक विकास का पर्यटन मुख्य स्रोत है। यहां चारधाम समेत कैलाश, हरिद्वार, हेमकुंड जैसे कई धर्मस्थल हैं। ऐसे में डिस्कवरी चैनल के खास कार्यक्रम से देश-विदेश के लोग उत्तराखंड की सुंदरता से रूबरू हो सकेंगे। बीते सालों में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होने से उत्तराखंड फिल्म डेस्टनिशेन बन गया है। अपनी अलौकिक सुंदरता से निर्माता एवं निर्देशकों को आकर्षित कर रहा है। इससे की पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।
सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में विभिन्न साहसिक गतिविधियों की बड़ी संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास उत्तराखण्ड के साहसिक खेलों से देश-विदेश के लोगों को रूबरू करना है। ताकि वह उत्तराखंड में आकर रोमांच भरे खेलों का आनंद उठा सकें। इसमें ये प्रयास अहम भूमिका निभाएगा। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया प्रबंध निदेशक दक्षिण एशिया की मेघा टाटा ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड राज्य और हिमालयन रेंज की जबरदस्त सुंदरता को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here