उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखण्ड का कार्य बहिष्कार जारी, दूसरे दिन भी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पूरे प्रदेश मे कार्य बहिष्कार
देहरादून।
सुनील दत्त कोठारी प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्णानन्द नौटियाल प्रान्तीय महामंत्री द्वारा बताया गया कि आन्दोलन कार्यक्रम पूरी सफलता पूर्वक चल रहा है। उन्होंने उतराखण्ड शासन से पुनः मांग की है कि शासन शीघ्र फैडरेशन के प्रतिनिधियों से वार्ता कर जायज मांगो का समाधान करे।अन्यथा प्रदेश के मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मिनिस्ट्रीयल कार्मिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी उतराखण्ड शासन की होगी।
आज फैडरेशन के शीर्ष प्रतिनिधिमण्डल ने श्री सुबोध उनियाल जी मा0 कैबिनेट मंत्री एवं प्रवक्ता उतराखण्ड सरकार से भेंट की तथा फैडरेशन द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन एवं मांगो से उन्हें अवगत कराया। फैडरेशन द्वारा अपना पक्ष रखते हुए न्यायोचित मांगों पर उच्च स्तर पर एक बैठक आयोजित कराने तथा जायज मांगो का समाधान कराने हेतु उनसे अनुरोध किया गया। मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि 10,16,26 वर्ष की सेवा पर दिया गया ए0सी0पी0 का लाभ बन्द करना तथा दिये गये लाभ की वसूली करना किसी भी दशा में तर्क संगत नहीं है।फैडरेशन पूरे प्रमाण एवं तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखने को तैयार है। मिनिस्ट्रीयल कार्मिको से वसूली के आदेश कर उनके साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई गई है जो उनके साथ एक पक्षीय अन्याय है। मा0 मंत्री जी द्वारा शीघ्र ही मा0 मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर प्रकरण का समाधान करने हेतु प्रतिनिधि मण्डल को आशवसत किया गया।
प्रतिनिधि मण्डल में श्री सुनील दत्त कोठारी, पूर्णानंद नौटियाल, सुभाष देवलियाल, हरीश चन्द्र नौटियाल, प्रवेश सेमवाल, सुभाष रतूडी, सामिल थे।