गोल्डन कार्ड में नहीं मिल रहा इलाज, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने गोल्डन कार्ड एचओडी कार्यालय में जमा कराने का किया आह्वान
देहरादून।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने गोल्डन कार्ड पर सवाल खड़े किए। संगठन ने साफ किया कि कर्मचारी, पेंशनर्स को इस कार्ड से कोई इलाज नहीं मिल रहा है। ऐसे में सभी कर्मचारी अपने एचओडी कार्यालय में इन गोल्डन कार्ड को जमा कराएंगे।
संगठन के प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि वे स्वयं अपनी पत्नी सहित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज को भर्ती हुए, लेकिन वहां गोल्डन कार्ड से कोई भी सुविधा नहीं दी गई। हर जांच, इलाज का उन्हें भुगतान करना पड़ा। जबकि गोल्डन कार्ड में कैशलेस इलाज का दावा किया जा रहा है। जबकि हकीकत दावों से कोसों दूर है। कर्मचारी, पेंशनर्स को इस कार्ड से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कर्मचारियों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारी इस कार्ड को वापस जमा कराएंगे।