देहरादून।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75101 पहुंच गया है। उत्तराखंड मे 41892 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
अभी भी उत्तराखंड में 30790 एक्टिव केस हैं। रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 2184 मामले सामने आये। आज कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई। सबसे अधिक देहरादून में 602 केस सामने आए।
हरिद्वार में 199, पौड़ी में 167, उतरकाशी में 93, टिहरी में 62, बागेश्वर में 64, नैनीताल में 95, अलमोड़ा में 322, पिथौरागढ़ में 80, उधमसिंह नगर में 181, रुद्रप्रयाग में 212, चंपावत में 36, चमोली में 71 केस सामने आए।