राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 269 नए मरीज, 1562 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

0
39

जीटी रिपोर्टर देहरादून

राज्य  में कोरोना के  आज रिकॉर्ड  269  नए मरीज, 1562  पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  
सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 269 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई

शुक्रवार  को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में देहरादून – 90, नैनीताल – 58, हरिद्वार – 31, यूएसनगर – 19, अल्मोड़ा – 14, पिथौरागढ़ – 13
पौडी – 07,  चमोली – 07,  उत्तराकाशी – 07, चंपावत – 07,  रुद्रप्रयाग – 07, टिहरी – 06,  269 – 03,  लोगों में कोरोनावायरस सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

आज उत्तराखंड में 07 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश से 03, दून मेडिकल अस्पताल से 01, सुशीला तिवारी अस्पताल से 01 और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से 02 है।

जबकि 390 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
 
रिकवरी रेट 93.57  प्रतिशत, संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत ,  कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 93111.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here